🔖🔖Current Affairs🔖🔖
🚹🈁🈁🈁🈁🈁🈁🈁🈁🚹 1⃣✅ *ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस" इंडेक्स 2016 में भारत 130वें स्थान पर* ⬇⬇ ▪विश्व बैंक की "ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस" इंडेक्स 2016 (Ease of doing Business Index 2016) के अनुसार 190 देशों की सूची में भारत का स्थान 130 है. नई सूची के अनुसार न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर को पछाड़कर व्यापार करने के लिये सबसे आसान देश बन गया है ll 2⃣✅ *सरकार ने सेवा क्षेत्र के मतदाताओं हेतु ई-डाक मतदान प्रणाली सुविधा प्रदान की* : ⬇⬇ ▪21 अक्टूबर 2016 को अधिसूचना जारी कर केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के कर्मियों सहित सेवा क्षेत्र में काम करने वाले मतदाताओं हेतु ई-डाक मतदान प्रणाली सुविधा प्रदान की है. इस प्रणाली के तहत उनको एक खाली डाक मतपत्र इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भेजा जाएगा. इस सुविधा की शुरुआत पंजाब राज्य से की जायेगी ll 3⃣✅ *भारत की पहली स्टार्टअप पत्रिका लांच* ⬇⬇ ▪भारत की पहली स्टार्टअप पत्रिका "कोफाउंडर" अधीश वर्मा और अरुणराज राजेंद्रन ने लांच की. यह पत्रिका स्टार्टअप और उद्यमियों की प्रारंभिक अवस्था की वास्तविक कहानियों की बात करेगी l यह नये डाटा स्टोरेज और ...