Current GK
*1. किस देश ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीता है?*
ग्रेट ब्रिटेन ने मलेशिया के इपोह में आयोजित, सुल्तान अजलान शाह कप के 26 वें संस्करण के हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया।ग्रेट ब्रिटेन ने अज़लान शाह कप में यह जीत 23 साल बाद हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया 9 बार अजलान शाह खिताब का विजेता है।
*2. किस भारतीय नदी क्रूज़ को ‘2017 में प्रारंभ होने वाले छह नदी क्रूज़ों’ की सूची में शामिल किया गया है?*
अमेरिका स्थित एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस ने अपने प्रकाशन ‘कोंडे नैस्ट ट्रैवलर’ में गंगा पर तैयार किए जा रहे गंगा क्रूज़ (पोत विहार) को 2017 में बन कर तैयार होने वाले छह नदी क्रूज़ों की सूची में शामिल किया है।मीडिया हाउस ने लग्ज़री क्रूज़ पोत गंगा वॉयजर-2 को इस सूची में रखा है, जो कोलकाता से वाराणसी के बीच गंगा में अपनी यात्रा तय करता है।
*3. किन्होंने 2016 विज्डन-एमसीसी क्रिकेट 'फोटो ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता है?*
श्रीनगर के रहने वाले फ्रीलांस फोटोग्राफर साकिब मजीद की खींची फोटो को क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन विजडन ने फोटोग्राफ आफ द इयर माना है। इस फोटो में श्रीनगर के बाहरी इलाके में कुछ कश्मीरी बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं।फोटो को विडजन-एमसीसी क्रिकेट फोटोग्राफ आफ द इय़र 2016 से नवाजा गया है।
*4. किस देश के पहले स्वदेश निर्मित C-919 यात्री विमान ने अपनी पहली उड़ान को 05 मई 2017 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है?*
चीन के पहले स्वदेश निर्मित C-919 यात्री विमान ने अपनी पहली उड़ान को 05 मई 2017 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।इस सफलता के साथ ही बीजिंग ने वैश्विक एविएशन बाजार में अपना पहला कदम आगे बढ़ा दिया है। चीन अब घरेलू स्तर पर हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा।
*5. एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किन्होंने रजत पदक जीता है?*
चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा (60 किलोग्राम) को एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल हुआ है।वो इस चैंपियनशिप में लगातार तीन सालों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं।
*6. किस भारतीय क्रिकेटर को सातवें सालाना एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ पुरस्कार से नवाजा गया है?*
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सातवें सालाना एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ पुरस्कार से नवाजा गया।तेंदुलकर अपने जीवन की दूसरी पारी में गरीब लोगों की मदद के लिए विभिन्न तरह की शुरुआत करना चाहते हैं और उनकी योजना कई तरह की चैरिटी की मदद करने की है
*7. वह अधिनियम, जिसके तहत चंडीगढ़ में एक अलग उच्च न्यायालय की स्थापना हेतु हरियाणा विधान सभा द्वारा अनुमोदन संसद को भेजा गया ?*
6 मई 2017 को हरियाणा विधानसभा ने सर्वसम्मति से पंजाब पुनर्गठन अधिनियम -1966 संशोधन कर चंडीगढ़ में एक अलग उच्च न्यायालय की स्थापना संबंधी प्रस्ताव संसदीय पटल पर प्रस्तुत करने की सिफारिश की। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य में न्याय व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए की गई है। हमें ध्यान देना चाहिए कि वर्तमान समय में कुल स्वीकृत 85 न्यायाधीशों के स्थान पर हरियाणा के लिए केवल 18 न्यायधीश सेवारत है।
Plz Share Post Agar Aapki Achi Lagi Ho To & Update Hote Rahe Blog Me....
ग्रेट ब्रिटेन ने मलेशिया के इपोह में आयोजित, सुल्तान अजलान शाह कप के 26 वें संस्करण के हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया।ग्रेट ब्रिटेन ने अज़लान शाह कप में यह जीत 23 साल बाद हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया 9 बार अजलान शाह खिताब का विजेता है।
*2. किस भारतीय नदी क्रूज़ को ‘2017 में प्रारंभ होने वाले छह नदी क्रूज़ों’ की सूची में शामिल किया गया है?*
अमेरिका स्थित एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस ने अपने प्रकाशन ‘कोंडे नैस्ट ट्रैवलर’ में गंगा पर तैयार किए जा रहे गंगा क्रूज़ (पोत विहार) को 2017 में बन कर तैयार होने वाले छह नदी क्रूज़ों की सूची में शामिल किया है।मीडिया हाउस ने लग्ज़री क्रूज़ पोत गंगा वॉयजर-2 को इस सूची में रखा है, जो कोलकाता से वाराणसी के बीच गंगा में अपनी यात्रा तय करता है।
*3. किन्होंने 2016 विज्डन-एमसीसी क्रिकेट 'फोटो ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता है?*
श्रीनगर के रहने वाले फ्रीलांस फोटोग्राफर साकिब मजीद की खींची फोटो को क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन विजडन ने फोटोग्राफ आफ द इयर माना है। इस फोटो में श्रीनगर के बाहरी इलाके में कुछ कश्मीरी बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं।फोटो को विडजन-एमसीसी क्रिकेट फोटोग्राफ आफ द इय़र 2016 से नवाजा गया है।
*4. किस देश के पहले स्वदेश निर्मित C-919 यात्री विमान ने अपनी पहली उड़ान को 05 मई 2017 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है?*
चीन के पहले स्वदेश निर्मित C-919 यात्री विमान ने अपनी पहली उड़ान को 05 मई 2017 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।इस सफलता के साथ ही बीजिंग ने वैश्विक एविएशन बाजार में अपना पहला कदम आगे बढ़ा दिया है। चीन अब घरेलू स्तर पर हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा।
*5. एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किन्होंने रजत पदक जीता है?*
चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा (60 किलोग्राम) को एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल हुआ है।वो इस चैंपियनशिप में लगातार तीन सालों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं।
*6. किस भारतीय क्रिकेटर को सातवें सालाना एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ पुरस्कार से नवाजा गया है?*
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सातवें सालाना एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ पुरस्कार से नवाजा गया।तेंदुलकर अपने जीवन की दूसरी पारी में गरीब लोगों की मदद के लिए विभिन्न तरह की शुरुआत करना चाहते हैं और उनकी योजना कई तरह की चैरिटी की मदद करने की है
*7. वह अधिनियम, जिसके तहत चंडीगढ़ में एक अलग उच्च न्यायालय की स्थापना हेतु हरियाणा विधान सभा द्वारा अनुमोदन संसद को भेजा गया ?*
6 मई 2017 को हरियाणा विधानसभा ने सर्वसम्मति से पंजाब पुनर्गठन अधिनियम -1966 संशोधन कर चंडीगढ़ में एक अलग उच्च न्यायालय की स्थापना संबंधी प्रस्ताव संसदीय पटल पर प्रस्तुत करने की सिफारिश की। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य में न्याय व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए की गई है। हमें ध्यान देना चाहिए कि वर्तमान समय में कुल स्वीकृत 85 न्यायाधीशों के स्थान पर हरियाणा के लिए केवल 18 न्यायधीश सेवारत है।
Plz Share Post Agar Aapki Achi Lagi Ho To & Update Hote Rahe Blog Me....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें