Current GK
*1. किस देश ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीता है?* ग्रेट ब्रिटेन ने मलेशिया के इपोह में आयोजित, सुल्तान अजलान शाह कप के 26 वें संस्करण के हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया।ग्रेट ब्रिटेन ने अज़लान शाह कप में यह जीत 23 साल बाद हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया 9 बार अजलान शाह खिताब का विजेता है। *2. किस भारतीय नदी क्रूज़ को ‘2017 में प्रारंभ होने वाले छह नदी क्रूज़ों’ की सूची में शामिल किया गया है?* अमेरिका स्थित एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस ने अपने प्रकाशन ‘कोंडे नैस्ट ट्रैवलर’ में गंगा पर तैयार किए जा रहे गंगा क्रूज़ (पोत विहार) को 2017 में बन कर तैयार होने वाले छह नदी क्रूज़ों की सूची में शामिल किया है।मीडिया हाउस ने लग्ज़री क्रूज़ पोत गंगा वॉयजर-2 को इस सूची में रखा है, जो कोलकाता से वाराणसी के बीच गंगा में अपनी यात्रा तय करता है। *3. किन्होंने 2016 विज्डन-एमसीसी क्रिकेट 'फोटो ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता है?* श्रीनगर के रहने वाले फ्रीलांस फोटोग्राफर साकिब मजीद की खींची फोटो को क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन विजडन ने फोटोग्राफ आफ द इयर माना है। इस फोटो में श...